सहरसा: सीएसपी संचालक रमेश चौधरी हत्याकांड का उद्भेदन, 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा में सीएसपी संचालक हत्याकंड का पुलिस ने खुलासा किया है। नवहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसपी संचालक रमेश कुमार चौधरी के हत्या मामले में चार अपारधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि रमेश कुमार चौधरी को अज्ञात अपराधी गोली मारकर फरार हो गए थे। जिसके बाद सीएसपी संचालक की इलाज के दौरान मोत हो गई थी।
पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक एसपी लिपि सिंह के द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि सीएसपी संचालक रमेश कुमार को मारने में चार अपराधियों का हाथ था। जिसका नाम गौरव शंकर, पिता दिलीप प्रसाद, दूसरा आशीष कुमार पिता सुमन यादव, तीसरा नीतीश कुमार पिता बद्री यादव एवं सिंटू कुमार पिता सिकंदर यादव शामिल है। जो मधेपुरा और सहरसा के रहने वाले है।   इनका पुराना आपराधिक इतिहास भी है। इनके पास से देसी कट्टा, दो कारतूस, 315 बोर का दो मैगजीन, एक लूटी गई मोबाइल, एवं घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल को बरामद किया गया। सारा सामान पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान बरामद की गई। बता दें कि सीएसपी संचालक रमेश कुमार की हत्या किस कारण से की गई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

Share This Article