गैस रिफिलिंग के लिए फर्जी लिंक पर क्लिक करना पड़ा महंगा, राजधानी में नेत्र रोग विशेषज्ञ से 1.64 लाख रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नेत्र रोग के जाने माने विशेषज्ञ डॉक्टर शरत कुमार को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया है। ठगों ने गैस एजेंसी में अपडेशन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा कि डॉक्टर के खातों से एक लाख 64 हजार रुपये निकाले गए हैं। वहीं घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में डॉक्टर शरत ने बताया कि पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली के पास अपने क्लीनिक के लिए निकले। तभी मेरे मोबाइल पर साइबर ठगों ने कॉल किया।

इस दौरान ठगों ने गैस रिफिलिंग के लिए फर्जी लिंक भेजा। लिंक को खोलते ही मेरे एचडीएफसी बैंक के अकाउंट से बारी-बारी से एक लाख 64 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। आनन फानन में घटना की जानकारी कदमकुआं थाना को दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित करने में लगी है। बता दें कि देश और सूबे में साइबर ठग कभी भी किसी को भी निशाना बना लेते हैं। बड़े से बड़े अधिकारी से लेकर डॉ तक को निशाना बनाते। जिसमें उन्होंने पटना के फेमस डॉ शरत को निशाना बनाया है।

Share This Article