राजधानी में साइबर ठगों पर छापा, पांचवीं मंजिल से लगाया छलांग, एक बदमाश की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई उस समय सनसनीखेज हो गई, जब पुलिस को देख दो बदमाश पांचवीं मंजिल से कूद गए। इस घटना में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान नालंदा जिले के एकंगरसराय निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल बदमाश वैशाली जिले के जंदाहा निवासी सोनू कुमार बताया गया है।

रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर मोहल्ले में शनिवार की रात साइबर थाना और छपरा की पुलिस टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान गिरफ्तारी की डर से दो साइबर अपराधी चौथी मंजिल से नीचे कूद गए, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। सोमवार की रात उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नालंदा निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। साथ ही, वैशाली निवासी सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है।

साइबर पुलिस ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में सन्धुआ पहुंची थी। लोकेशन ट्रेस करने बाद पुलिस टीम एक पांच मंजिला मकान के चौथे और पांचवें तल्ले पर की गई, जहां गिरोह पिछले छह महीने से सक्रिय था। पुलिस को देख कुछ अपराधियों ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान सन्नी चौथी मंजिल से कूद पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और बाद में पीएमसीएच में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके से गिरोह के सरगना छपरा निवासी अंशु सिंह, सोनपुर के अहसान अली, जन्दाहा के सोनू और अवतार नगर के एक नाबालिग को पकड़ा है। जबकि तीन आरोपित फरार हो गए। छापेमारी में 17 मोबाइल, 11 डेबिट कार्ड, तीन लैपटाप, आठ नोटबुक और कई बैंकों के पासबुक बरामद हुए हैं। गिरोह इंटरनेट मीडिया एक कम्पनी का एजेंट बनकर लोगों को इलाज और उत्पादों के नाम पर ठगता था। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की थी। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश और बैंक खातों की जांच जारी है।

Share This Article