साइबर गिरोह का भंडाफोड़, 12 शातिर गिरफ्तार; 8 लैपटॉप और 27 मोबाइल बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। साइबर क्राइम को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय स्तर के एक बड़ा गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धुचक में भाड़े के मकान में छापेमारी कर गिरोह के 12 शातिर को गिर’फ्तार किया है। गिरफ्तार आरो’पियों की पहचान बांका, मधेपुरा, सहरसा, छपरा, सहरसा, वैशाली, महाराष्ट्र, उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल, पंजाब , हरियाणा के युवक के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से आठ लैपटॉप और 27 एंड्राइड मोबाइल और एक बड़ा और दो पिट्ठू बैग जब्त किया है।

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर सहायक थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। हिरासत में लिये गये आरोपियों की निशानदेही पर कई विशेष टीम का गठन किया गया है। गठित टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छा’पेमारी कर रही है। गिरफ्तार किये गये लोगों से सघन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। अब तक हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार किये गये लोगों का तार पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से रहा है। जिसकी तफ्तीश में पुलिस जुट गई है।

Share This Article