चक्रवर्ती तूफान ‘दाना’ दे रहा दस्तक, बिगाड़ेगा दिवाली का मजा

Patna Desk

बिहार में मौसम में बदलाव की संभावना 23 अक्टूबर से है। 23 से 26 अक्टूबर के बीच तेज हवा चलेगी और चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान हवा की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, हालांकि तूफान के कारण इसमें और वृद्धि भी हो सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान है, जिससे तापमान में गिरावट और हल्की ठंड का अनुभव हो सकता है।मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की संभावना है, खासतौर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनती दिख रही है।

इस बदलाव के कारण बिहार के कई क्षेत्रों में ठंड का असर शुरू हो सकता है।अब तक बिहार में पोस्ट मानसून सीजन में 80 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, इस सीजन में अब तक केवल 12 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य से यह काफी कम है। हालांकि, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, और सीतामढ़ी जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है।

Share This Article