Cyclone Gulab: बिहार में पड़ेगा चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का असर, कई जिलों में तेज बारिश की आशंका, 3 दिनों तक रहेगा असर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चक्रवाती तूफान जहां एक ओर तेजी के साथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा। वहीं इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभारृग के मुताबिक बिहार पर भी चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का असर देखने को मिलेगा। दक्षिण पूर्व मध्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि बिहार पर चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का असर 29 सितंबर तक रहेगा।

फिलहाल तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। तूफान ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट की ओर तेज गति से बढ़ रहा है। तूफान गुलाब से पश्चिम बंगाल का तटीय इलाका भी प्रभावित होगा और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने  ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट पर ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं रविवार को औरंगाबाद में ‘गुलाब’ तूफान का असर दिखा। दोपहर में पंचायत चुनाव वोटिंग के बीच अचानक तेज आंधी और बारिश आ गई। इसमें काउंटिंग सेंटर पर लगाया गया टेंट अचानक टूटकर गिर गया, जिसमें वहां भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज के भवन में जाकर छिप गए।

बंगाल की खाड़ी में गुलाब तूफान की सक्रियता के वजह से बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण मध्य स्थित पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, पटना, गया, बक्सर सहित 11 जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान बिहार के अधिकांश हिस्से में आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे। 5 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्व और दक्षिण-पूर्व की तरफ हवा तेज चलेगी, जिससे बिहार में गर्मी से राहत रहेगी।

Share This Article