NEWSPR डेस्क। कोरोना संक्रमण को लेकर किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक के बावजूद विद्या की देवी सरस्वती पूजा के नाम पर अश्लील गानों पर लौंडा डांस का वीडियो मुंगेर में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में लोग शराब पीकर ठुमके लगा रहे है। एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की वकालत करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों के पति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं।
इस वायरल वीडियो में कथित रूप से शराब के नशे में धुत खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए जो व्यक्ति नजर आ रहा है उसकी पहचान मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड की प्रखंड प्रमुख के पति साजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 6 फरवरी रविवार की रात पूजा समिति की ओर से अवैध रूप से ऑर्केस्ट्रा के नाम पर बार बालाओं एवं लौंडा डांस के अश्लील नृत्य का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धरहरा प्रखंड प्रमुख पल्लवी भारती के पति साजन कुमार को आमंत्रित किया गया था।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में प्रमुख पति साजन कुमार पहुंचे और अश्लील गाने पर मंच पर चढ़कर लौंडा डांस में जमकर ठुमके लगाए। प्रखण्ड प्रमुख पति ने शराब के नशे में धुत होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई ।वहीं आयोजकों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का भी कोई पालन नहीं किया गया। इस वायरल वीडियो के सामने आते ही मुंगेर जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आई है। परन्तु पुलिस की ओर से अब तक न तो कोई कार्रवाई हुई है और ना ही इसको लेकर पुलिस का कोई बयान आया है।
मुंगेर से मों इम्तियाज की रिपोर्ट