NEWSPR DESK: कर्पूरी जयंती के दिन भी बिहार की सियासत तेज है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेताओं पर ढोंग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीटर के जरिए कहा है कि लालू जी का स्वास्थ्य ख़राब हुआ तो उनके बेटे तेजप्रताप यादव को मंच पर जगह तक नहीं दी गई.
यह राजद का आंतरिक मामला हो सकता है, पर लालू जी जैसे जन नेता के बीमार होने के बावजूद उनके पार्टी द्वारा इस तरह का नाच/गाने का कार्यक्रम कराना गंदे मानसिकता को दर्शाता है. कुछ तो शर्म कर लेते.
आपको बता दें कि आज आरजेडी पार्टी दफ्तर में कर्पूरी जयंती का आयोजन किया गया था. इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा तेजप्रताप को आमंत्रित नहीं किया गया. जबकि तेज अपने आवास पर ही पटना में ही थे.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब है. वो बहरहाल एम्स में भर्ती हैं. तो दूसरी ओर लालू परिवार की गैर मौजूदगी में राजद कार्यालय में इस तरह के आयोजन से विरोधी भी निशाना साधने में पीछे नहीं हट रहे. सीधा हमलावर हैं, और तंज कस रहे हैं.