नवरात्रि के मौके पर डांडिया का हुआ आयोजन,गीत संगीत की धुन पर झूमे लोग

Patna Desk

NEWSPR DESK- नवरात्र के मौके पर राजगीर की वादियों में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया । देर रात तक चले इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में गुजरात के तर्ज पर जिलेवासियों ने गरबा का आनंद उठाया ।

दरभंगा महाराज के दरबार के शास्त्रीय गायक द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति की गई । जिसे देख लोग आश्चर्यचकित हो गए। इसके साथ की भक्ति और बॉलीवुड गीतों पर बच्चे बूढ़े युवा सब डांडिया नृत्य पर झूमते रहे । इसके साथ ही माता दुर्गा के रूपों की झांकी भी बनाई गई थी।जो अपने आप में लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र था।रंग बिरंगी लाइट पर जब एक साथ लोग गीत संगीत की धुन पर जब गरबा में झूमने लगते थे तो ऐसा लग रहा था कि समूचा गुजरात उठकर राजगीर पहुंच गया है।

Share This Article