ब्लास्ट मामले की हाई लेवल जांच शुरू : दरभंगा स्टेशन ब्लास्ट मामले की हाई लेवल जांच शुरू हो गई है। ब्लास्ट मामले को लेकर रेल एसपी के निर्देश दरभंगा जीआरपी प्रभारी हारून रसीद सिकंदराबाद रवाना हो गए है। ताकि ब्लास्ट मामले की तह तक पहुंचा जा सके। वही शुक्रवार की सुबह फोरेंसिक की टीम दरभंगा पहुंची और प्लेटफार्म संख्या एक पर हुई ब्लास्ट स्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद साक्ष्य को संग्रह किया।
फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा : वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार भी ब्लास्ट मामले की जांच करने पहुंचे। तथा राजकीय रेल पुलिस के कार्यालय में जांच कर रहे फोरेंसिक टीम से विस्फोट के संबंध में जानकारी लेते हुए, बिस्फोट स्थल का निरक्षण करते हुए रेल पुलिस को कई निर्देश दिए। वही आईजी अजिताभ कुमार ने कहा कि धमाका भले ही लो डेंसिटी की थी। लेकिन इसकी जांच सभी स्तरों पर की जा रही है।
पहले भी आतंकवादियों का गढ़ रहा है दरभंगा : वही आईजी अजिताभ कुमार ने कहा कि दरभंगा पहले भी आतंकवादियों का गढ़ रह चुका है। भले ही यह छोटा सा विस्फोट हो, जिसके कारण पार्सल के अंदर रखे कपड़ा जले है और पार्सल के अंदर से एक छोटा बोतल बरामद हुआ है। जिसे फॉरेंसिक टीम के जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर उस छोटी सी बोतल के अंदर किस प्रकार का केमिकल था। वही उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां पर दो बार घटना घट चुकी है। इसीलिए इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जब तक हर एक बिंदुओं पर जांच नहीं हो जाती है तब तक यह जांच चलता रहेगा।
प्लेटफॉर्म पर पार्सल में हुआ था विस्फोट : बताते चले कि गुरुवार को सिकंदराबाद से दरभंगा पहुंची ट्रेन से उतारे गए पार्सल को जैसे ही प्लेटफार्म संख्या दो से लाकर प्लेटफार्म संख्या एक पर रखा गया। उसी दौरान पार्सल के अंदर विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद जब पार्सल को खोला गया तो पार्सल के अंदर से कपड़े के साथ एक छोटी सी बोतल मिली। हालांकि विस्फोट के दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।