NEWSPR डेस्क। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाने में एक बार फिर से बाढ़ का पानी घुस गया है। थाने के अंदर बाढ़ का पानी करीब दो से तीन फ़ीट तक घुस है। वहीं जैसे-जैसे कमला बलान में पानी का स्तर बढ़ रहा है, थाने के अंदर भी पानी की गहराई बढ़ती जा रही।
आलम यह है की थानेदार की कुर्सी भी पानी में तैरती नजर आ रही। बाढ़ का पानी थाने के दरवाजे से अंदर तो प्रवेश किया है। वहीं थोड़ा और पानी बढ़ा तो थाने की खिड़की भी डूब जाएगी। थाने में अंदर SHO के चेंबर से लेकर कम्प्यूटर रूम डूबा हुआ है।
किसी तरह थाने के सामान को बचाने के लिए ईंट दाल ऊंचा किया गया लेकिन वह काफी नहीं हुआ अंत में सभी जरुरी सामने को निकाल कर अलग ऊंचे जगहों पर रखा जा रहा और थाने के सभी कामो का निपटारा किया जा रहा है |
दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट