बिहार: निगरानी विभाग ने घूस लेते दारोगा को रंगेहाथों दबोचा, अपने ही थाना के बाहर रिश्वत लेते धराया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक दारोगा को घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। विभाग ने दारोगा उपेंद्र प्रसाद मेहता को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोचा है। बता दें कि दारोगा ने छेड़खानी केस की डायरी को हल्का करने के लिए रक्म मांगी। जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गई।

जिसके बाद शिकायत पाकर टीम घोषी थाना के दारोगा उपेंद्र प्रसाद पर कार्रवाई करने पहुंची थी। आरोपी दारोगा जैसे ही घोसी थाने के सामने पीड़ितों से पैसे लेने लगा, निगरानी ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद निगरानी टीम दारोगा को पकड़कर अपने साथ ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं गिरफ्तारी के बाद घूसखोर जामदार को निगरानी विभाग की टीम जहानाबाद परिसदन में लाकर जरूरी पूछताछ कर रही। जिसके बाद टीम उनको अपने साथ पटना ले जाने की तैयारी में जुट गई है। हालांकि इस मामले में निगरानी विभाग की टीम अभी कुछ ज्यादा बता नहीं रही।

Share This Article