दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी,14 हजार 856 अभ्यर्थी हुए सफल, देखिए लिस्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में दारोगा भर्ती का रिजल्ट आज आ गया है। बता दें कि परीक्षा में कुल 14 हजार 856 अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की है। दारोगा के पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस में एसआई और सार्जेंट के 2213 पद भरे जाएंगे। पुलिस अवर निरीक्षक के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर नियुक्ति होगी।

आप बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpssc.bih.nic.in/ पर अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि  मुख्‍य परीक्षा में करीब 48 हजार आवेदकों को बुलाया गया था। इनमें करीब 45 हजार युवक-युवती परीक्षा में शामिल हुए थे। यह परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस प्रकार रिकार्ड समय में आयोग ने इसका रिजल्‍ट भी जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 14 अगस्‍त 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी।

Share This Article