NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के पुलिस लाइन स्थित रामनगर मोहल्ले से एक महिला कार्यपालक सहायक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिला कार्यपालक सहायक के पति सह रफीगंज में आवास सहायक पद पर कार्यरत रवीश कुमार भारती ने आवेदन दिया है। पति ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में रवीश ने बताया है कि उनकी पत्नी औरंगाबाद प्रखंड कार्यालय के स्वच्छता विभाग में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत हैं। प्रतिदिन की भांति वह 28 फरवरी को ऑफिस के लिए निकली।
जब वह शाम 6 बजे तक नहीं लौटी तो मेरे पिताजी ने फोन कर यह जानकारी दी कि बहू अभी तक घर नहीं आई है। देर होने के कारणों का पता लगाने को कहा। रवीश ने आवेदन में यह बताया कि जब पत्नी समय के अनुसार नहीं लौटी तो इसकी जानकारी के लिए पत्नी के मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया। पत्नी कहां है और कैसे है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए कई सगे संबंधियों एवं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मियों से पूछताछ की। सभी ने यही बताया कि वह कार्यालय आई थी और घर चली गई है। घर नहीं पहुंचने पर चिंता बढ़ी तो इसकी जानकारी अपने साले को दी तो उसने अपने माता-पिता के साथ औरंगाबाद आने को कहा। परंतु वह लोग नहीं आए। पति ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष से इस मामले में सनहा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इधर रवीश भारती ने बताया कि उनके कमरे की आलमारी से 5 लाख रुपया नगद और अपने सास का जेवर तथा अपना जेवर लेकर उनकी पत्नी फरार हुई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट