पटना: पटना में बीते दिन SK पुरी थाना क्षेत्र के न्यू पुनाईचक इलाके में हुई दिनदहाड़े फायरिंग की घटना ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने एडीजी रैंक के अधिकारी की मौजूदगी में कई राउंड फायरिंग की।
घटना के तुरंत बाद पटना पुलिस हरकत में आई और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दरोगा, तीन सब-इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।जिनके नाम है अशोक कुमार सिंह सचिवालय थाना,मनोज कुमार रजक कोतवाली थाना,धनंजय कुमार कोतवाली थाना,महिला सिपाही 7936 जोशी कुमारी पीसीआर,महिला सिपाही 3058 नीरज कुमारी,सिपाही राजीव कुमार.
पटना के एसएसपी ने यह स्पष्ट किया कि लापरवाही और सुरक्षा में चूक किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस कार्रवाई से यह संकेत मिला है कि पटना पुलिस अब सख्त रुख अपनाते हुए अपराधियों पर भी शिकंजा कसने और पुलिस तंत्र में जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा रही है।