पटना: राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। ताजा मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के केसरी नगर रोड नंबर 9 का है, जहां बुटीक संचालिका के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग 13 लाख रुपये के स्वर्ण और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।जानकारी के अनुसार, पीड़िता पूजा रोज की तरह सुबह 10 बजे अपने बुटीक शॉप के लिए घर से निकल गईं।
इधर उनकी वृद्ध मां मधुबाला शर्मा भी डॉक्टर से दिखाने के लिए घर में ताला लगाकर चली गईं। खास बात यह रही कि उन्होंने घर की चाबी जूता स्टैंड के पास छिपाकर रखी थी।करीब डेढ़ बजे जब मधुबाला शर्मा वापस लौटीं, तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। जूता स्टैंड के पास से चाबी निकालकर चोरों ने घर का ताला खोला और आराम से कमरे में रखे लाखों के गहनों को चोरी कर चलते बने।सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसके आधार पर चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग दिनदहाड़े हुई इस चोरी से दंग हैं।