भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम में विश्व प्रसिध्द श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने डीडीसी प्रदिप कुमार सिंह,सीटी एसपी शुभांक मिश्रा,एसडीएम विकास कुमार ने सुल्तानगंज प्रखंण्ड एंव अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के साथ दल बल लेकर नमामि गंगे घाट,अजगैविनाथ गंगा घाट, मंदिर परिसर का निरक्षण कर जायजा लिया गया .
इस दौरान डीडीसी प्रदिप कुमार ने सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार,पंचायती राज पदाधिकारी निलिमा कुमारी,राजस्व अधिकारी,शालनी कुमारी,बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार , पीएचडी विभाग के जेई, से श्रावणी मेला मैं होनेवाले तैयारी को लेकर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये और श्रावणी मेला से पुर्व सारी तैयारी पुर्ण कर लेने का निर्देश दिए इस दौरान सभी विभाग के जिला व प्रखंण्ड के पदाधिकारी एंव कर्मचारी गण मौजूद थे.