NEWSPR डेस्क। बिहार के अररिया ज़िला अंतर्गत जोकीहाट थाना क्षेत्र तारण गांव के दो युवकों की दिल्ली में मौत हो गई। लोधीरोड से पुलिस ने दोनों का शव बरमाद किया। युवक का शव नाले में फेंका मिला। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने अलाउद्दीन सहित आधा दर्जन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। मृत युवकों में मो. सज्जाद पिता मंजूर एवं मो. खुर्शीद पिता अकलिम दोनों ग्राम तारण थाना जोकीहाट के निवासी हैं। घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है, जब दोनों युवकों का शव दिल्ली के लोधीरोड अंतर्गत इंडियन इंटरनेशनल सेंटर के पास संदिग्ध अवस्था में मिली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका गया है। मो. सज्जाद और मो. खुर्शीद दोनों आपस में चचेरे भाई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव का ही एक शख्स अलाउद्दीन इस कांड का मास्टरमाइंड है। परिजनों के मुताबिक दोनों भाई मजदूरी करने दिल्ली गए थे। अलाउद्दिन के पास इन दोनों भाई के मजदूरी का लाखों रूपए बकाया था। जब भी दोनों भाई रुपए की मांग करते तो अलाउद्दीन टाल देता था। परिजनों के मुताबिक अंतिम बार जो उनलोगों ने फोन पर बात की तो उसने बताया कि अलाउद्दीन उसे टेलीफोन तार कटिंग कर चोरी करने का दवाब बना रहा थे। बता दें कि दोनों भाइयों की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस तफ्तीश के लिए टीम का गठन किया है। जो बिहार के अररिया जिला के तारण गांव भी अनुसंधान के लिए आएगी। मृतक की मां बतिसन कहती है कि मेरे बेटे को मार कर नाली में फेंक दिया। अलाउद्दीन सहित पांच-छः लोगों ने हत्या की है। इस घटना में कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मो. सज्जाद को पांच बच्चे हैं और ख़ुर्शीद को एक बच्चा है। घर आने के लिए दोनों परेशान थे, लेकिन अलाउद्दीन कहता था कि एक काम और कर लो तब हिसाब कर देंगे।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट