NEWSPR डेस्क। बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप बुद्धा इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के एक कमरे से मंगलवार की सुबह प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है। दोनों शव बेड पड़ा था। जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जाहिर की जा रही है। युवक अर्द्धनग्न हालत में था। दोनों ने सोमवार को गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था। युवक नवादा जिले के काशीचक थाना के मधेपुर गांव निवासी टुना महतो का 20 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार तो किशोरी लखीसराय जिले के जोगिया गांव निवासी अमर पासवान की 17 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी है। सोनम पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान मे पढ़ाई करती थी। वह स्कूल से सात जुलाई से ही गायब थी। नौ जुलाई को एफआईआर भी करायी गयी थी। पटना से एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी। कोलकाता पुलिस भी जांच के लिए पहुंची है। टीम के आने व छानबीन करने के कारण शव करीब 10 घंटों तक कमरे में पड़ा रहा। पुलिस की सूचना पर दोनों के परिजन भी पहुंचे।
गेस्ट हाउस के केयरटेकर ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह छत पर पौधों को पानी दे रहे थे तभी बगल के कमरे में रह रहे लड़ने ने शिकायत की कि कमरे से बदबू आ रही है। जब इन लोगों ने कमरा खोलना चाहता तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर अंदर से किसी प्रकार की हलचल नहीं थी। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो दोनों का शव बेड पर पड़ा था। लड़का अर्द्धनग्न था। उसके बाद होटल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उनके पास से मिले मोबाइल व आधार कार्ड के सहायता से घर वालों को सूचना दे दी। मौके पर से खाने-पीने की सामग्री के अलावा आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
ट्रेन छूटने की बात कहकर बुक किया था कमरा| सोमवार की सुबह 11 बजे दोनों ने श्रमजीवी ट्रेन छूटने की बात कहकर कमरा बुक किया था। मंगलवार को ट्रेन पकड़ने की बात कही थी। इनके पास से मिले पहचान पत्रों के आधार पर पहचान की गयी। बैग से कोलकाता से बिहारशरीफ आने का टिकट मिला है। टिकट के अनुसार दोनों 11 जुलाई को बिहारशरीफ पहुंचे थे। इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी रचायी थी। युवक के चाचा के अनुसार युवक के घर के पास वाले गांव में लड़की का ननिहाल है।
सोशल मीडिया पर लिखा अलविदा… धरती पर आज अंतिम दिन
प्रेमी रॉकी ने होटल के कमरे से ही अपने फेसबुक पर अंग्रेजी में लिखा था- आज धरती पर हमारी आखिरी दिन। सभी को गुडबॉय। दोनों ने अपनी तस्वीर भी लगाई थी। कमरे का दरवाजा पुलिस के आने से पहले ही तोड़ दिया गया था। हालांकि इसकी वीडियो बनाई गई थी। आत्महत्या कैसे किया यह स्पष्ट नही हुआ है। कमरे की खिड़की भी बंद थी।पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है।पुलिस प्रेम-प्रसंग का मामला बता रही है।
एफएसएल की टीम ने की जांच.
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पटना से आयी एफएसएल की टीम ने जांच की है। घटनास्थल से सबूत लिये गए हैं। होटल के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों के परिजनों से भी पूछताछ चल रही है। प्रथमदृष्टया घटना आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
चार दिन पहले लड़की के घर वालों ने की थी शिकायत.
सूचना पर पहुंचे लड़के के चाचा ने बताया कि लड़की का ननिहाल भी काशीचक थाना के मोहनपुर में है। लड़की का आना-जाना था। इसी कारण दोनों में संपर्क हुआ। चार दिन पहले लड़की के पिता ने फोन कर बताया था कि बर्द्धमान से उनकी पुत्री गायब है। उन्होंने केस भी किया था। वहीं लड़का भी कोलकाता में दोस्त की बारात जाने की बात कहकर निकाला था।