भोजपुर में कुएं से दो बच्चों के साथ मिला मां का शव, भाई ने हत्या का लगाया आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर जिले में कुआं से मां समेत दो बच्चों का शव बरामद किया गया। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरापुर गांव के बधार की है। जहां सोमवार की शाम एक मां समेत दो बच्चों का शव कुआं से निकाला गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। बाद में मृतकों की पहचान हो सकी। मृतकों में अजीमाबाद थाना के बडग़ांव गांव निवासी कमलेश राम की 30 वर्षीय पत्नी प्रमीला देवी, 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और सात वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी शामिल हैं। शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। शुरुआती जांच में महिला द्वारा दो बच्चों के साथ कूदे जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल स्थानीय थाना पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के कल्यणापुर गांव निवासी मड़ई राम की पुत्री प्रमीला की शादी करीब 15 साल पूर्व अजीमाबाद थाना के बडग़ांव गांव निवासी कमलेश राम के साथ हुई थी। दांपत्य जीवन के दौरान एक पुत्र और दो पुत्री की प्राप्ति हुई थी। तीन माह पूर्व एक लड़की का जन्म हुआ था। हालांकि, वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं था। शुरूआती पूछताछ में पति ने पुलिस को बताया हैं कि तीन दिनों पूर्व दो बच्चों को लेकर गुस्से में घर से निकली थी। तीन माह की लड़की को घर पर ही छोड़ दिया था। बाद में जब वे बच्ची को लेकर अपने ससुराल पहुंचाने गया तो पता चला कि उसकी पत्नी मायके नहीं पहुंची। इसके बाद काफी खोजबीन की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला।

छापरापुर गांव के ग्रामीण सोमवार की शाम गांव के बधार में कृषि कार्य को लेकर गए थे। इस दौरान कुआं में पड़े शवों पर नजर पड़ी। इसके बाद हल्ला होने पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर नारायणपुर थानाध्यक्ष नीता कुमारी वहां पहुंच गई। रस्सी और मजदूरों के सहारे तीनों शवों को बाहर निकाला गया। बाद में उनकी पहचान हो सकी। सूचना मिलने पर बडग़ांव के कई लोग छपरापुर पहुंच गए। तीनों शव छपरापुर से डिहरा जाने वाली सड़क के किनारे स्थित कुआं में पड़ा हुआ था।

इधर, मृतका प्रमिला देवी के भाई रंजन कुमार राम का आरोप है कि 19 मार्च को बहन और जीजा के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद उसके जीजा अपने पिता के साथ उसके घर गए आए थे और तीन माह की बच्ची को पालने के लिए बोल रहे थे। भाई का आरोप है कि मारपीट कर उसकी बहन और भांजे और भांजी का शव को कुआं में फेंका गया है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article