NEWSPR डेस्क। मामला भागलपुर जीरो माइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे ढाला के समीप का हैं जहा आज सुबह सुबह जब स्थानीय लोग घूमने निकले। उनकी नजर एक लाश पर पड़ी जो पटरी के बीचो बीच पड़ी था। उसके सिर में गहरी चोट थी। लोगों ने आनन फानन में उसके परिजनों और जीरोमाइल थाना को को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जीरोमाइल थाना पुलिस ने लाश को अपने क़ब्जे में लेकर पोस्ट्मटम के लिए भेज दिया।
वहीं युवक के बड़े भाई राजकुमार यादव ने बताया की मेरा भाई रोहित रात में ही घर से निकला था। रात में हमलोगों उसको खोजे भी लेकिन नहीं मिला। सुबह में ग्रामीणों द्वारा पता चला की उसकी लाश पटरी पर है। जब हम लोग पहुंचे तो देखे उसका सिर पीछे से कटा हुआ है। हमे आशंका हैं की जमीन विवाद के कारण कुछ दिन पूर्व मिले धमकी और इस हत्या में जरूर संबंध है।