नालंदा में 4 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, गुस्साए लोगों ने की पुलिस पर पथराव, वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस भले ही आम लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती हो, लेकिन उसकी कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े होते रहते हैं। ताजा मामला सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा का है। दरअसल 4 दिनों से लापता युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों का सब्र टूट गया। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध हंगामा किया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से युवक की मौत हुई। इस घटना से ग्रामीण इतने आहत थे कि सड़क जाम करने की सूचना पर समझाने पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ कर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे गुस्साई भीड़ पुलिस पर पथराव कर रही है।
वहीं मृतक के भाई ने कहा कि लेहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार बीते रविवार को छापेमारी करने आए थे। उस दौरान मोहल्ले के कुछ युवक बैठकर मोबाइल देख रहे थे। अचानक पुलिस को देखते ही सभी इधर-उधर भागने लगे। भागने के क्रम में तीन युवक दलदल युक्त पानी भरे गढ्ढे में कूद गए। पुलिस ने दो युवक को तत्काल बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके भाई का कुछ पता नहीं चला।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article