रूपेश कुमार, मुज़फ़्फ़रपुर
मुजफ्फरपुर: विकास के पथ पर मुज़फ़्फ़रपुर पुस्तक के विमोचन के साथ ही नगर विकास एवं आवास मंत्री सह विधायक मुज़फ़्फ़रपुर सुरेश कुमार शर्मा ने अपने पांच वर्ष के कामों का लेखा-जोखा मंगलवार को स्थानीय चक्कर मैदान स्थित अपने आवास के सभागार में किया। मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, महापौर सुरेश कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी सह वार्ड पार्षद नंद कुमार साह उर्फ़ नंदू बाबू तथा प्रमुख शिक्षाविद प्रो कृष्णमोहन प्रसाद ने संयुक्त रूप से पांच वर्षीय रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया।
रिपोर्ट कार्ड के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर के विकास हेतु मेरे खून का एक-एक कतरा समर्पित हैं। मुज़फ़्फ़रपुर जिला उत्तर बिहार के अघोषित राजधानी के रूप में विख्यात है और इसके सर्वांगीण विकास हेतु करोड़ों रुपये की योजना मुज़फ़्फ़रपुर को नगर विकास एवं आवास विभाग के अलावे अन्य विभागों से भी प्रदान करवाई गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग के राज्य योजना मद से लगभग 52 करोड़ की राशि, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से शहर के 49 वार्डों एवं चार पंचायतों के लिए 12 करोड़ की राशि, ग्रामीण कार्य विभाग से 14 करोड़ की राशि, मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली योजना पर 42 करोड़ की राशि, मुज़फ़्फ़रपुर स्मार्ट सिटी परियोजना पर 1580 करोड़ की राशि, मुज़फ़्फ़रपुर स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना पर 183 करोड़ की राशि, जल-जीवन-हरियाली के माध्यम से शहर के पोखर पर चार करोड़ की राशि, नमामि गंगे योजना अंतर्गत शहर के तीन प्रमुख घाटों के निर्माण हेतु नौ करोड़ की राशि शहर को प्रदान हुई है। साथ ही सड़कों पर 17,554 स्ट्रीट लाइट भी दिया गया है। वहीं पथ निर्माण विभाग से 100 करोड़ की राशि पथों के जीर्णोद्धार हेतु लाया गया जो कि पुन:निविदा की प्रक्रिया में हैं।
मंत्री ने शहर के नागरिकों को अपने पांच वर्ष का गिन-गिन कर अपनी रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से अपने कार्यों का हिसाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य इस शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर शहर को विकसित शहर में खड़ा करना है।
कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने मंत्री शर्मा को अपना अभिभावक बताते हुए कहा कि इनका जीवन आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। वरिष्ठ समाजसेवी नंद कुमार साह नंदू बाबू ने कहा कि सिर्फ़ मंत्री का ही दायित्व नहीं तो वह शहर को साफ़ एवं सुंदर बनाए। दायित्व प्रत्येक शहरवासियों तथा हमारे जैसे पार्षदों का भी है। हमें बिकने की आदत त्याग कर शहर के विकास के लिए कृत संकल्पित होना होगा। वही महापौर सुरेश कुमार ने मंत्री को आश्वस्त किया कि वो क़दम से क़दम मिलाकर शहर के विकास में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। प्रोफ़ेसर कृष्ण मोहन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि शहर के शिक्षा के क्षेत्र में मंत्री शर्मा का अग्रणी योगदान रहा है।
मंच का संचालन मीनाक्षी मीनल, अतिथियों का स्वागत मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया।