NEWSPR डेस्क। शराबबंदी को लेकर विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से हमलवार है। ऐसे में कई तरह के बयानबाजी और सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर कर रहे कटाक्ष सामने आते रहते। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहु दीपा मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्हें लबरा बोल दिया है। इसके साथ ही आरोप लगा दिया है कि उनके लोग राज्य में शराब बेचवा रहे हैं।
दीपा मांझी ने दीपा संतोष मांझी के नाम के अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है लबरी बहन के लबर भाई @yadavtejashwi जी, अनाज की रक्षा के लिए हमनी पोठली में सल्फास की गोली रखते हैं ताकि कीड़ा न लगे। अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा। वइसेही दारू बंद है, अब आपका लोग जहरीला दारू बेचवाएगा तो जनता मरबे न करेगा। आप भी जागरूकता फैलाइए, सिर्फ आरोप मत लगाइए।
बता दें कि दीपा मांझी अक्सर अपने ट्वीट और पोस्ट से सुर्खियों में आती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कंगना रनौत और रोहिणी आचार्या को भी कटाक्ष मारा था। बिहार में जब शराबबंदी हुई थी उस वक्त जदयू और राजद दोनों की ही सरकारें थी। उनकी रजामंदी से ही यह कानून लागू किया गया था। वहीं अब वही विपक्ष बार बार इसे लेकर आरोप लगा रहे जिसपर सियासत गरमा रही है।