रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दी सशक्त चेतावनी

Patna Desk

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त किया, लेकिन कभी आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया।

इसके विपरीत, पाकिस्तान ने भारत के नागरिक क्षेत्रों के साथ-साथ मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों को भी निशाना बनाने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि भारत ने संयम का परिचय दिया, लेकिन जब जवाब देने की बारी आई, तो भारतीय सेना की गूंज पाकिस्तान के रावलपिंडी तक सुनाई दी।राजनाथ सिंह ने यह वक्तव्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण एवं परीक्षण सुविधा केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया।

ब्रह्मोस मिसाइल देश की ताकत का प्रतीक-

उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइलें न सिर्फ भारत की सैन्य क्षमता को मजबूत करती हैं, बल्कि यह दुश्मनों को स्पष्ट संदेश भी देती हैं।

उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की याद दिलाते हुए 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षणों को भारत की वैज्ञानिक एवं सामरिक शक्ति का प्रतीक बताया।पहलगाम हमले पर तीखी प्रतिक्रियाराजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो ताकतें भारत के मुकुट—कश्मीर—पर हमला कर रही थीं, उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से करारा जवाब मिला है। यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है।सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक की याद दिलाईरक्षा मंत्री ने कहा कि उरी और पुलवामा जैसे हमलों के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक के माध्यम से स्पष्ट कर दिया कि अब आतंकियों को सीमा पार भी पनाह नहीं मिलेगी।अंत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत “आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस” की नीति पर अडिग है, और आज का भारत आतंकवाद के खिलाफ दोनों ओर की सीमाओं पर निर्णायक कार्रवाई करने में सक्षम और तैयार है।

Share This Article