NEWSPR डेस्क। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जमकर आरोप लगाए हैं। इस दौरान पप्पू यादव ने यूपी के अयोध्या के निर्माण पर बड़ा सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या को वहां की सरकार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सकती हैं, तो आखिरकार बिहार सरकार सीता के जन्म स्थली सीतामढ़ी को पर्यटन का क्षेत्र क्यों नहीं बनाती। क्या बिहार सरकार के नजर में सीता का कोई अस्तित्व नहीं है।
पप्पू यादव ने कहा कि लालू और बीजेपी इन दोनों के सत्ता और सियासत की वजह से बिहार की दुर्गति हो गई। उन्होंने कहा कि वो सब दिन बिहार के बंटवारे का विरोध करते आये है। लालू पर तंज कसते हुए कहा कि लालू ने कहा था कि उनकी लाश पर बिहार बटेगा, बिहार बट गया और लालू की सरकार ने भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग क्यों उस समय की तत्कालिक केन्द्र सरकार से की। लालू को चैलेंज करते हुए पप्पू ने कहा कि जब अटल की सरकार थी तब लालू ने विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं लिया। 16 सालों से केंद्र और नीतीश साथ-साथ है। फिर इनलोगों ने विशेष राज्य को पॉलिटिकल एजेंडा क्यों बना रखा है। यह लड़ाई तो पप्पू यादव लड़ता आया है।
वहीं गाय घाट शेल्टर होम मामले पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा इस मामले में सीबीआई कहां खो गई है। जांच क्यों नहीं की गई जब पूर्व आईएएस ने कहा था की मंत्रियों के पास शेल्टर होम की लड़किया पहुंचाई जाती थी तो आखिर एक पूर्व आईपीएस के आरोपो की जांच क्यों नही शुरू की गई । पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले में जाप हाई कोर्ट से निवेदन करने जा रहा है। इस मामले की जांच वर्तमान न्यायधीश के निगरानी में की जाए। पप्पू ने कहा कि वर्तमान न्यायाधीश द्वारा इस पूरे मामले की जांच करने से इस पूरे मामले का जांच प्रभावित नहीं होगा क्योंकि कल्याण विभाग इसे प्रभवित कर सकता है।