NEWSPR डेस्क। पटना में डेंगू के कहर की चपेट में अब आम लोगों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी आ गये हैं. किसी थाने में पांच तो किसी थाने के पूरे पुलिसकर्मी ही डेंगू से ग्रसित हो गये हैं. पत्रकार नगर में कुल 14 पुलिसकर्मी डेंगू से संक्रमित हैं. हालत यह हो गयी है कि डेंगू के बावजूद पुलिसकर्मी किसी तरह काम कर रहे हैं.
अधिक बीमार वाले एसआइ व सिपाही को छुट्टी दे दी गयी है. वहीं थानाध्यक्ष भी तेज बुखार की चपेट में हैं. पत्रकार नगर थाने के अलावे कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी, कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस भी डेंगू के डंक का शिकार हो गये हैं. ऐसे ही हालात कमोवेश हर थाने के हैं.
खगौल थाने के आधा दर्जन पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में हैं. कई पुलिसकर्मी तेज बुखार से ग्रसित हैं जिनका जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इस सूचना के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया है. डेंगू होने के कारण खगौल थाना के एसएचओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहे हैं.
खगौल थाना के एसएचओ फुल देव चौधरी, दरोगा अनिरुद्ध राय, एएसआई सुरेंद्र सिंह, कंचन कुमार सहित महिला आरक्षी बुलबुल कुमारी डेंगू की चपेट में आ कर अलग-अलग जगहों पर अपना इलाज करा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि इन सभी लोगों की स्थिति अभी खतरे से बाहर है.