NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के विभिन्न जिलों के थानों में हजारों महिला थानेदार और सिपाहियों की तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार CM नीतीश कुमार के निर्देश पर सूबे के थानों में 5 हजार 859 महिला थानेदार और सिपाहियों की तैनाती की गई है, जो क्राइम को कंट्रोल करेंगी. यानी कि अब थानों में महिला थानाध्यक्षों का भी हंटर चलेगा.
बिहार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षात्मक बैठक में यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि प्रदेश के विभिन्न थानों में 5 हजार 859 महिला थानेदार और सिपाहियों की तैनाती की गई है. यह कुल महिला बल का 42.71 फीसदी है. पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि सूबे में फिलहाल 13 हजार 718 महिला पुलिसकर्मी हैं. जिनमें से कई लोगों को थानेदार बनाया गया है. एसएचओ की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त करने में दिनरात जुटी हुई हैं.
गृह विभाग के विभागीय समीक्षात्मक बैठक में यह भी कहा गया है कि जिन महिला थानेदारों या सिपाहियों की पोस्टिंग नहीं हुई है. उनका भी पदस्थापन जल्द ही किया जायेगा. डिपार्टमेंट ने कहा है कि दो सप्ताह के बाद स्थिति से अवगत कराया जायेगा. आपको बता दें कि सूबे के थानों में महिला थानाध्यक्ष के साथ सिपाहियों की भी संख्या बढ़ाने की योजना है. ताकि थाने आने वाली महिलाएं ज्यादा आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकें.
गौरतलब हो कि बिहार के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क भी बनाने की प्रक्रिया जारी है. इसकी जिम्मेवारी पूरी तरह महिला पुलिसकर्मियों के ही हाथों में होगी. गृह विभाग ने समीक्षा बैठक के दौरान महिला हेल्प डेस्क के निर्माण की अपडेट रिपोर्ट भी मांगी गई है. महिला हेल्प डेस्क से संबंधित मानक तैयार कर सभी थानों में आवश्यकतानुसार फर्नीचर और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने को भी कहा गया है. इसके लिए राशि के आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया है.
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार के हर थाने में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती हो. यह बात उन्होंने पहले भी कही थी. अफसरों के सामने भी सीएम ने इसका जिक्र किया था. दरअसल मुख्यमंत्री चाहते हैं कि थानों में महिलाएं अपनी शिकायतों को लेकर आसानी से महिला पुलिसकर्मियों से बात कर सकें. इसलिए सीएम द्वारा बिहार में हर थाने में महिला थानाध्यक्ष बनाने का निर्देश दिया गया है. हाल ही में पुलिस मुख्यालय की ओर से एडीजी जितेंद्र कुमार ने सभी जिले को पत्र भेजकर सभी थाना में इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया गया था.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…