प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौड़ा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

Patna Desk

भागलपुर 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा प्रस्तावित हैं. प्रधानमंत्री भागलपुर से पूरे देश के किसानों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता और कार्यकर्त्ता जोरशोर से तैयारी में जुटा है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगातार तैयारी का जायजा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भागलपुर, बांका, मुंगेर सहित आसपास के जिलों से लाखों की संख्या में किसानों की पहुंचने की संभावना है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री भागलपुर से किसान सम्मान योजना का 19वीं किस्त जारी करेंगे साथ ही संभावना यह भी जताई जा रही है कि भागलपुर को बड़ी सौगात भी प्रधानमंत्री के द्वारा दिया जाएगा।

Share This Article