News PR Desk, Patna : मंगलवार, 4 मई को बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सह पटना व मुंगेर प्रभारी श्री तारकिशोर प्रसाद जी ने कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया टेंडर्स (कैट) बिहार, के व्यापारियों से वीडियो कॉन्फरेंसिंग के द्वारा बात की। कैट के इस वर्चुअल बैठक में सबने अपनी बातें रखीं। बैठक में लगभग 250 व्यापारी वीभिन्न जिलों से शामिल हुए। सम्मेलन में मुख्य रूप से कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि “इस आपदा के समय पटना , मुंगेर समेत सभी जिलों में एक एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया जाय ताकी उनको कह कर किसी भी समस्या का समाधान कराया जा सकें”। अशोक कुमार वर्मा के इस प्रस्ताव पर मंत्री महोदय ने कहा कि कल पटना व मुंगेर के पदाधिकारियों संग बैठक है मैं इसका समाधान करता हूं।
सबसे पहले कैट चेयरमैन कमल नोपानी जी ने मंत्री महोदय का स्वागत किया फिर कटिहार के प्रसिद्ध व्यापारी अनील चमरिया जी ने मंत्री जी बारे में डिटेल परिचय कराया ।
आल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोसिएशन के तरफ प्रदेश महासचिव कमलेश सिंह जी ने कहां कि अमेजन व फ्लिपकार्ट के द्वारा जो अनावश्यक वस्तुओं का भी सप्लाई किया जा रहा है जो कि एफडीआई कानून का घोर उल्लंघन है इसको रोका जाना चाहिए।
छपरा के वरुण प्रकाश ने बताया कि उन्होंने कैट के माध्यम से छपरा में 100 बेड का एक कोरनटाइन सेन्टर व शहर में हैंडसेनेटाइजर लगाने का आदेश मांगा था जो नहीं मिला था वो माननीय मंत्री जी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए सारण डीएम को फोन पर समस्या का समाधान करा दिया।
राजीव केजरीवाल ने कहां कि जो भी सरकारी कमेटी प्रदेश व जिला स्तर पर बनता है उसमें व्यापारियो को भी स्थान दिया जाए।
इस बैठक में मुंगेर से मनोज शाह, ललन ठाकुर,बिनोद पोद्दार,दुर्गेश जी, रोहतास से ववल कश्यप,पटना से कमल नोपानी, इंदू अग्रवाल, गणेश खेमका, शशी शेखर रस्तोगी,बासू सर्राफ,महाबीर बिदेसरिया, मुकेश नंदन,सच्चीतानंद सिंह, पूर्णिया से प्रहलाद बाबू, नवनीत जी, कटिहार से अनील चमरिया आदी लोग मौजूद थे।