NEWSPR डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री रविवार को मुजफ्फरपुर के कई कार्यक्रम में पहुंचे। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ने वंही समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के तमाम आला अधिकारी और निगम प्रशासन के साथ एक समीक्षा बैठक की। जिस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी नगर आवास एवं विकास विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में द्रुत गति से काम किया जाने के निर्देश दिया। तो वही जिले को कार्य पूर्ण हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण किया।
इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, जिला प्रभारी मंत्री मुकेश साहनी, पूर्व मंत्री नगर एवं आवास विभाग सुरेश शर्मा, स्थानीय सांसद अजय निषाद, सहित जिले के कई जनप्रतिनिधियों और निगम प्रशासन के जनप्रतिनिधि के साथ एक समीक्षा बैठक भी किया।
डिप्टी सीएम ने कहा राज्य की सरकार विभिन्न योजनाओं के मद से कार्य करने को कृत संकल्पित है। ऐसे में कई योजनाओं को पूरा किया जा चुका है और कई कामों को पूरा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी और शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाए जाने को लेकर सरकार के द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को जमीन पर अभिलंब लाने को लेकर निर्देश दिया।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट