प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: पटना में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मुस्लिम बस्तियों में किया राशन वितरित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रविवार को पटना के समनपुरा इलाके के मुस्लिम बस्ती में जरूरतमंदों को झोला में राशन वितरित किया। इस कार्यक्रम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राशन का झोला लेकर चलो मुस्लिम बस्तियों की ओर योजना दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के करोड़ों गरीबों और कमजोर तबके के लोगों को मोदी सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिया जा रहा है, ताकि कोरोना महामारी की वजह से हुई लोगों की तकलीफ़ कम हो सके।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बिहार में 1,74,82,683 परिवारों में 8,71,16,284 लाभार्थियों तक प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार नवम्बर तक मुफ्त अनाज का वितरण किया जाना है। इसके तहत कोई भी योग्य पात्र वंचित न रह जाए, इसके लिए पूरे राज्य में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पटना के समनपुरा इलाके में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांगण में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने झोला में अनाज वितरित किया और लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए मुफ्त राशन स्कीम का लाभ उठाने की अपील की।

इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता और पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, अब्दुल रहमान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मांज अरफि, नौशाद अहमद, साजिद हुसैन, मोहम्मद नौशाद और राजन क्लाइमेट साह ने किया।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास में यकीन करते हैं। उनकी नजर में देश का हर गरीब चाहे वो किसी भी धर्म, संप्रदाय या वर्ग से हों, एक समान हैं । भाजपा नेता अब्दुल रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद गरीबी देखी है इसलिए वो गरीबों की तकलीफ़ समझते हैं  इसलिए वो गरीब कल्याण अन्न योजना जैसा कार्यक्रम लेकर आए ।

इस मौके पर एसोसिएशन के चैयरमैन सैय्यद  सोमाइल नबी ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का शॉल एवं बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू झा,अशोक भट्ट, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article