मास्क और टोपी लगाकर आधी रात को PMCH पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, हालात देख भड़के, अधिकारियों से पूछा- कंट्रोल रूम किस काम का?, आज बुलाई आपात बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात के वक्त मास्क और टोपी पहनकर राजधानी के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उनके पीएमसीएच पहुंचते ही सभी कर्मियों के होश उड़ गये. इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. जबरदस्त एक्शन में दिख रहे तेजस्वी यादव पूरे अस्पताल का भ्रमण किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि रात 12 बजे अचानक औचक निरीक्षण में पीएमसीएच पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद तेजस्वी यादव ने सख्त लहजे में कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तेजस्वी यादव ने वॉशरूम में गंदगी पर भी कर्मियों की क्लास लगाई. इसी दौरान वहां खड़े एक कर्मी से वॉशरूम की हालत देखने के लिए भी भेजा.

इसके बाद तेजस्वी यादव कंट्रोल रूम गए. वहां मौजूद कर्मियों से जब अस्पताल में मौजूद दवा की सूची मांगी, लेकिन वहां मौजूद कर्मी वह लिस्ट तत्काल नहीं दे पाया. उन्होंने सख्त लहजे में पूछा कि आखिर यह कंट्रोल रूम किस काम का? औचक निरीक्षण के क्रम में तेजस्वी यादव ने अस्पताल में कुत्तों को घूमते देखा तो वे और भी भड़क गए. इसके बाद मौजूद कर्मियों व डॉक्टरों को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच इमरजेंसी और वार्डों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने टाटा वार्ड स्थित मेडिसिन इमरजेंसी की बदहाल व्यवस्था देखा. उन्होंने रात में ही अधीक्षक-उपाधीक्षक को तलब किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि मरीजों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई होगी. तेजस्वी यादव ने इसी दौरान इसके बाद तेजस्वी यादव पटना के आयकर चौराहे पर स्थित न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल भी पहुंचे. उन्हों यहां की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया.

Share This Article