भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने सबौर प्रखंड कार्यालय और सबौर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी से लेकर मरीज को मिलने वाली तमाम सुविधाओं को बड़ी बारीकी से जांच किया ।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि भागलपुर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक बुधवार को जिले के तमाम स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर जांच करना है।
इसको लेकर आज सबौर प्रखंड का निरीक्षण किए हैं।जांच के क्रम में पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मुफ्त में दवाई दिया जा रहा है एवं मरीज से भी बात करने पर मरीज संतुष्ट दिखाई दिए साथ ही प्रखंड कार्यालय के दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए इनका जांच किया जा रहा है।