बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पहुंचे भागलपुर,कहा विधानसभा चुनाव की चल रही है व्यापक तैयारी

Jyoti Sinha

विधानसभा उपाध्यक्ष के समक्ष जदयू के जिला अध्यक्ष ने चुनाव की उम्मीदवारी के लिए ठोका दावा

भागलपुर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव बांका श्रावणी मेला शिविर उद्घाटन जाने के क्रम में भागलपुर जदयू पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि पार्टी की विधानसभा चुनाव की व्यापक तैयारी चल रही है, पार्टी के अधिकारी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं मतदाता पुनरीक्षण के सवालों पर कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक और विश्वसनीय सरकारी संस्था है जो मतदाता पूनरीक्षण को लेकर समय को देखते हुए सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए.

बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, संजय राम, जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य शिशुपाल भारती सहित कई जदयू नेता मौजूद थे वहीं जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी ने विधानसभा के उपाध्यक्ष के समक्ष सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवारी की दावा ठोक दी है जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी ने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि कहा विगत पैंतीस वर्षों से पार्टी में लगातार संघर्ष कर रहा हूं मुख्यमंत्री से सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी से टिकट की मांग भी कर चुका हूं मुख्यमंत्री द्वारा अश्वासन मिला जहां व्यापक रूप से चुनाव की तैयारी चल रही है.

Share This Article