पटना में कोरोना की भयावह स्थिति, हर पांचवा व्यक्ति संक्रमित

Rajan Singh

News PR Desk, पटना:  बिहार की राजधानी पटना कोरोना की दूसरी लहर में हॉटस्पॉट बना हुआ है। राजधानी के सभी इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज़ हैं और एक्टिव केस अभी 17 हजार 590 है, वहीं 64 हज़ार लोग ठीक हुए हैं। पटना में कुल 478 माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन, 49 थाना क्षेत्रो में बनाये गए हैं। अप्रैल में संक्रमण बहुत ही तेज़ी से फैला। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी संक्रमितों की संख्या शहर की तुलना में कम है। पटना में रोज़ लगभग 15 हज़ार जांच हो रहें हैं जिसमे तकरीबन3 हज़ार लोग कोरोना पोसिटिव पाए जा रहें हैं। स्तिथि इतनी बेकाबू है कि पटना में जांच कराने वाले हर पांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है।

पटना के कंकड़बाग इलाके में सबसे ज्यादा 479 एक्टिव केस है। राजीव नगर, शास्त्री नगर, राजा बाजार, शेखपुरा और राजेंद्र नगर के साथ फुलवारी काफी संवेदनशील होता जा रहा है। इन इलाकों में संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार 301 एक्टिव केस शास्त्रीनगर इलाके में हैं। रुपसपुर में 284, कदमकुआं में 272, फुलवारी शरीफ में 266, राजीव नगर में 229, जक्कनपुर में 216, गर्दनीबाग में 214, राजीव नगर में 214, दानापुर में 205, अगमकुआं में 202, बुद्धा कॉलोनी में 194 और एसकेपुरी में 193 मरीज हैं।

पटना के अलावे सबसे ज्यादा मरीज़ इन जिलों से मिले हैं, पूर्णिया में 483, औरंगाबाद में 410, नालन्दा में 611, वैशाली में 805, वेस्ट चम्पारण में 652, सहरसा में 428, समस्तीपुर में 268, गोपालगंज में 365, गया में 544, बेगूसराय में 569, भागलपुर में 535, कटिहार में 374, मधुबनी में 351 मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के अनुपात में राज्य के रिकवरी रेट में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है, अभी राज्य का रिकवरी रेट 77.36 प्रतिशत है।

 

Share This Article