मुंगेर -दुनिया मे हर इंसान का अलग अलग शौक होते है पर बिहार के सिटी ऑफ योग के नाम से जाने जाना वाला मुंगेर के तारापुर निवासी स्वर्गीय सुनील साव के बेटा रंजीत को धार्मिकों स्थलों का पैदल भ्रमण करना । इस बार रंजीत ने खाटू श्याम बाबा के दरबार राजस्थान के लिय तारापुर के खाटू श्याम मंदिर से पैदल ही निकल पड़े।
दो माह के लंबे समय के बाद वह लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर वह खाटू श्याम बाबा के दरबार पहुंचेगा । रणजीत ने बताया कि वह इससे पूर्व अपने भाइयों और दोस्तों के साथ 2023 में वह केदारनाथ तो 2024 में बद्री नाथ का पैदल यात्रा कर चुके है। इस बार खाटू श्याम के दरबार में हाजरी लगाने वे अकेले ही निकल पड़े है। दो माह तक का समय लगेगा खाटू श्याम का दरबार तक पहुंचने में । यात्रा का एक ही मकसद है कि लोगों में भगवान के प्रति आस्था स्थापित हो , देश में शांति और सदभाव स्थापित हो । वहीं उसके इस यात्रा को ले लोगों ने अपनी शुभकामना दी । ताकि वह इस भीषण गर्मी में इस तरह के अनूठे यात्रा को सफल बना सके ।