NEWSPR डेस्क। भागलपुर शहर के मंदिरों में मां दुर्गा के पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आज चैती नवरात्रि का अष्टमी है। आज के दिन महागौरी स्वरूपा मां की पूजा अर्चना की जा रही है। कई जगहों पर गीत संगीत का कार्यक्रम का आयोजन हुआ, तो कहीं कन्या पूजन भी किया गया ।
मनसकामना नाथ मंदिर में चैती नवरात्र को लेकर चल रहे शतचंडी महायज्ञ में यज्ञ मंडल की परिक्रमा और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। यज्ञ के आचार्य ने कहा कि यज्ञ संपूर्ण समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। वहीं पट खुलते ही देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर