जन्माष्टमी पर भक्तिमय माहौल, भागलपुर में निकली साईं पालकी यात्रा

Jyoti Sinha

भागलपुर कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भागलपुर में धार्मिक आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शहर के घंटाघर स्थित महावीर मंदिर से भव्य साईं पालकी यात्रा निकाली गई यह यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः महावीर मंदिर परिसर में संपन्न हुई।यात्रा के दौरान शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

जगह-जगह श्रद्धालुओं की सेवा के लिए प्रसाद और पेयजल के स्टॉल लगाए गए थे। हर कोई इस दिव्य झांकी को देखने के लिए उत्सुक नजर आया।आयोजन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही ताकि भक्तगण बिना किसी बाधा के पालकी यात्रा का आनंद ले सकें।जन्माष्टमी पर निकली इस साईं पालकी यात्रा ने भागलपुर की गलियों को भक्ति और श्रद्धा से सराबोर कर दिया.

Share This Article