NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बख्तियारपुर में हुए हमले को लेकर डीजीपी ने बयान दिया है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इसे दुखद बताया। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन बारीकी से की जा रही है। इसके अलावा कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए अगर किसी बदलाव की जरूरत हो तो वो भी करेंगे।
डीजीपी एसके सिंघल ने हमलावर की जानकारी देते हुए कहा कि जिस ने हमला किया वह मानसिक विक्षिप्त है। पहले भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया है। घरवाले लगातार उसका ख्याल रखते हैं। हमले के वक्त वह घर से पीएमसीएच गए थे। जिस दौरान यह घटना घट गई। उन्होंने कहा कि का मुख्य कार्यक्रम समाप्त हो गया था और माल्यार्पण के दौरान यह घटना घटी है।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसकी जो समस्या है, उसका समाधान किया जाए। सिंघल ने कहा कि अभी जांच जारी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा। वहीं सुरक्षा और प्रोटोकॉल से जुड़ी जो भी बदलाव की जरूरत होगी, वह की जाएगी।