पूर्णिया से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा 26 अक्टूबर से शुरू

Jyoti Sinha

पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन हुए अभी 18 दिन ही हुए हैं और यहां से उड़ानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही सबसे बड़ी मांग अब पूरी होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने ऐलान किया है कि 26 अक्टूबर से पूर्णिया से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होगी। इस जानकारी की पुष्टि एयरपोर्ट प्रबंधक डी.के. गुप्ता ने की।नई फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुक्रवार से ही शुरू हो गई है। प्रारंभिक किराया पूर्णिया से दिल्ली के लिए ₹6,300 और दिल्ली से पूर्णिया के लिए लगभग ₹5,000 रखा गया है।

186 सीटों वाले इस विमान की सेवा प्रतिदिन उपलब्ध होगी।फ्लाइट टाइमिंग:दिल्ली से उड़ान सुबह 10:45 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:50 बजे पूर्णिया पहुंचेगी।पूर्णिया से उड़ान दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और शाम 3:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली रूट की मांग अब हुई पूरी-

एयरपोर्ट के शुभारंभ से ही दिल्ली रूट शुरू करने की सबसे अधिक मांग उठ रही थी। आम नागरिकों से लेकर नेताओं और बुद्धिजीवियों तक ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र व ई-मेल भेजकर सेवा शुरू करने की अपील की थी।

पहले दिल्ली एयरपोर्ट से अनुमति न मिलने के कारण यह सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब इंडिगो की पहल से यह संभव हो सका है।

अन्य उड़ानें भी जारी-

फिलहाल पूर्णिया से कोलकाता के लिए इंडिगो और स्टार एयर की डेली उड़ानें चल रही हैं। अहमदाबाद के लिए स्टार एयर की फ्लाइट अभी सप्ताह में चार दिन संचालित होती है, लेकिन 15 अक्टूबर से यह सेवा भी रोज़ाना मिलेगी। दिलचस्प यह है कि पूर्णिया से उड़ रही लगभग हर फ्लाइट में 90% से ज्यादा सीटें बुक हो रही हैं। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्टार एयर को 88 सीटों वाला अतिरिक्त विमान लगाना पड़ा था।नई दिल्ली फ्लाइट शुरू होने से सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा नेपाल और आसपास के ज़िलों के लोग भी सीधे दिल्ली तक की हवाई सुविधा ले सकेंगे। इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।

Share This Article