हाईकोर्ट पटना के निर्देश पर मुंगेर मे सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय मे विकलांगता चयन बोर्ड का किया गया आयोजन, पांच सदस्यीय डॉक्टरों कि टीम ने जिला भर से 72 विकलांगों कि पहचान, उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर मई माह के 7 एवं 14 मई को विकलांगता चयन बोर्ड का किया जाएगा आयोजन।
उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर मुंगेर सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन डॉ० बिनोद कुमार सिंहा के कार्यालय परिसर मे “पहचान” कार्यक्रम के तहत जिला भर से आए 72 विकलांगों का निःशुल्क जांच कर UDID कार्ड बनवाया गया। पांच सदस्यीय डॉक्टरों कि टीम ने जिला भर से आए 72 विकलांगों कि जांच की,इस जांच शिविर में उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ० रमन कुमार, नेत्र विशेषज्ञ डॉ० रईस, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० निरंजन कुमार, आंख-कान-नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ० kishtoo के साथ सिविल सर्जन डॉ० बिनोद कुमार सिंहा शामिल थे। उच्च न्यायालय के निर्देश पर विकलांगता जांच शिविर मई माह के 7 एवं 14 मई को लगाया जाएगा।