पटना…आज पटना के बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन में 2025 और 2026 के बजट पर चर्चा आयोजित की गई।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और बिहार के दोनों डिप्टी सीएम मौजूद थे।डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्तमान में जो भी बजट पेश किया जा रहा है, उसमें सबसे ज्यादा ध्यान बिहार पर दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है, और यह बदलाव NDA सरकार के तहत हो रहा है।सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार काम चल रहा है।बिहार के मखाना उद्योग पर चर्चा की गई और यह भी कि कैसे कृषि क्षेत्र में बिहार को और बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं।