भाई-भाई के विवाद ने लिया हिंसक रूप, छोटे भाई की हालत गंभीर

Jyoti Sinha

भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि बड़े भाई तीतर चौधरी और धर्मेंद्र कुमार ने मिलकर छोटे भाई श्रीराम चौधरी और उनकी पत्नी कुंती देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी।मारपीट में श्रीराम चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि विवाद घर के सामने बह रहे गंदे नाले के पानी को लेकर हुआ था। छोटे भाई श्रीराम चौधरी ने इसका विरोध किया जिसके बाद बड़े भाई ने हमला बोल दिया।पीड़ित परिवार का कहना है कि स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद न्याय की उम्मीद में उन्होंने भागलपुर के एसएसपी से गुहार लगाई है.

Share This Article