भागलपुर में बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला खेल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।
विजेताओं को मेडल और चेक के माध्यम से नकद राशि देकर सम्मानित भी किया गया खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के छिपे हुए प्रतिभाओं को सामने लाना है वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा