कार्यालय परिचारी परीक्षा केन्द्रो का जिला पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Patna Desk

कैमूर,बिहार कर्मचारी चयन आयोग,पटना के तत्वावधान में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के “कार्यालय परिचारी” पद हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आज जिले में विभिन्न केंद्रों पर किया गया।इसी क्रम में जिला पदाधिकारी, कैमूर द्वारा सदर अनुमंडल अंतर्गत उदासी देवी उच्च विद्यालय, भभुआ तथा मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय, मोहनिया में अवस्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सामान्य प्रेक्षक, उड़न दस्ता दल तथा संबंधित पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षक को निर्देशित किया कि सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए तथा परीक्षा केंद्र की संपूर्ण वीडियोग्राफी भी करवाई जाए, जिससे परीक्षा प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त बनाया जा सके।परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।

Share This Article