बिहार राज्य रिटेल फर्टिलाइजर एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष सम्मेलन संपन्न, राजीव रंजन चुने गये एसोसिएशन के अध्यक्ष

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  बिहार राज्य रिटेल फर्टिलाइजर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय जिला अध्यक्ष सम्मेलन का चुनाव आज संपन्न हो गया। पटना में इस चुनाव का आयोजन किया गया था, जिसमें संगठन से जुड़े हुए सदस्यों ने हिस्सा लिया। नए कमेटी के गठन के पूर्व बिहार राज्य डिटेल फर्टिलाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें राजीव रंजन को निर्वाचित किया गया।

इस मौके पर संगठन के नये अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति और तुगलकी फरमान के वजह से आज विवश होकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु हमें एक संघ का गठन करना पड़ा है। आज प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष के तरफ से सरकार से सवाल किया जाता है कि हमारी गलती क्या है। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जो जिला प्रशासन के द्वारा अत्याचार और शोषण किया जा रहा है इसका जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई जून माह में जो उर्वरक का उठाव किया गया उसको तुगलकी फरमान के वजह से 20 प्रतिशत नुकसान पर बेचना पड़ रहा है । उर्वरक व्यवसाय का कोई ट्रेन मार्किंग नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें 1% से भी कम मुनाफा पर व्यापार करने के लिए विवश किया जा रहा है।

Share This Article