दिव्यांग मतदाता ने किया वोट, मतदाताओं से की मतदान करने की अपील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सीवान में विधान परिषद चुनाव के दौरान लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली हैं। जहां एक दिव्यांग मतदाता वोट देने पहुंचा। मतदाता गुड्डू राम जो की पिठौरी पंचायत का वार्ड सदस्य हैं। जोश और जुनून इतना की सुबह-सुबह सीवान सदर प्रखंड के बूथ बाइक पर सवार होकर पहुंचा और अपने मत का प्रयोग किया। साथ ही मतदाताओं से वोट करने की अपील भी की। वहीं स्वच्छ तरीके से चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि सीवान के 19 बूथों पर मतदान चल रहा हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह के 8 बजे से शुरू हो चुका हैं। मतदाता शाम के चार बजे तक वोटिंग कर पाएंगे। मतदान केंद्र पर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। आज आठ उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो जाएगी। कुल 283 मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों के साथ विधायक और सांसद अपना बहुमूल्य वोट देकर एमएलसी का चुनाव करेंगे। इस चुनाव में 4 हजार 642 मतदाता प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्रों पर वोटिग करेंगे। इनमें 2 हजार 499 महिला मतदाता और 2143 पुरुष मतदाता शामिल हैं। मतगणना सात अप्रैल को होगी। राजनैतिक दलों सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा से मनोज कुमार सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अशोक कुमार सिंह और राष्ट्रीय जनता दल से विनोद कुमार जायसवाल चुनावी मैदान में उतरे है। वहीं लोक नायक पार्टी से संजय कुमार साह और निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद रईस खान, अजय भास्कर चौहान, मेनका रमण और सैयद महबूब आलम अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

सीवान से अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट

Share This Article