जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जहरीली शराब के सेवन से मरने वाले चार लोगो के पीड़ित परिजनों को चार चार का सहायता चेक प्रदान किया. बताया गया की 2020 में कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगो की मौत हो गई थी.
वही लगभग 3साल बाद पीड़ित परिजनों को सरकार द्वारा सहायता राशि की चार चार का रुपए का चेक सौंपा गया.मरने वालो में किसी का पति तो किसी का पिता/बेटा, वही चार लोगो की उस कांड में मौत हो गई थी.