DM ने जिला स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ हुई बैठक

Patna Desk

NEWSPR DESK- भागलपुर 18 सितंबर 2024, स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिले के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ बैठक आयोजित की गई।


सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने निर्वाचन के दौरान भागलपुर के मतदाताओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर, हर लोगों तक पहुंचाने और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा।

उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में दिवाली के दौरान गांव के लोग अपने घरों को मिलजुल कर साफ करते थे, अपनी गली और आसपास के कूड़े कचरे को एक जगह निष्पादित करते थे, वही भावना स्थाई रूप से सभी लोगों में होनी चाहिए। हम अपने घरों को अपने मोहल्ले को सदैव साफ और स्वच्छ रखें इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। यदि हमारे आसपास गंदगी रहती है, जल जमाव रहता है तो डेंगू ,मलेरिया, कालाजार, जैसी बीमारी फैलती है।

प्रदूषित पानी पीने से हम और हमारे बच्चे बीमार होते हैं, अगर हमें स्वस्थ रहना है अपने बच्चों को स्वस्थ रखना है तो अपने घर और मोहल्लों को स्वच्छ और साफ रखना होगा उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जिले में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और सभी लोगों की सहभागिता इस अभियान में हो या सुनिश्चित किया जा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए विकास आयुक्त ने स्वच्छता ही सेवा 2024 की विषय वस्तु और कार्यक्रमों की जानकारी सभी को दी।

बैठक में संयुक् निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक एलएसबीएम निशांत गोयनका, डीएससीएस आकाश कुमार, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ऋत्विक राज, दीपाली राय, प्रशांत भूषण, ऋषु राज, मो0 जाजीब जावेद, दीपक राज, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article